साउथ के सुपरस्टार और मेगास्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी इन दिनों काफी सुर्खियों में है, वजह उनकी अपकमिंग फिल्म जो फैंस के बीच क्रेज बनाए हुए है, इन दिनों चिरंजीवी अपनी अपकमिंग फिल्म ”गॉडफादर” को लेकर काफी बिजी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कहा की उनकी अपकमिंग फिल्म का टीजर 21 अगस्त को होगा, क्युकी 21 अगस्त को चिरंजीवी का बर्थडे है।
फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे, फिल्म में उनका रोल काफी दमदार है। कुछ दिनों पहले चिरंजीवी ने सलमान के साथ फोटो शेयर की जिसमे दोनो हाथ में बंदूक लिए काफी डैशिंग लग रहे थे।
फिल्म में साउथ की हीरोइन नयनतारा भी साथ काम करते नजर दिख सकती है। फिल्म की प्रोडक्शन हाउस कोनीडेला और सुपर गॉड ने देखा है। फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर जल्द आएगी।
फिल्म में इतने सारे सुपरस्टार को साथ काम करते देखना बेहद रोचक होगा, और इंतजार रहेगा फिल्म की रीलीज डेट का।
फिल्म में इतने सारे सुपरस्टार को साथ काम करते देखना बेहद रोचक होगा, और इंतजार रहेगा फिल्म की रीलीज डेट का।