Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेकब्रेकिंग न्यूज़भारत

IPhone 14 को लेकर बड़ी खबर जाने कब होगा Iphon 14 लॉन्च! जाने कितना महंगा होगा Iphon 14।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों से पता चलता है कि हर साल की तरह है। अगले महीने सितंबर में iPhone लॉन्च हो सकते हैं। iPhone 14 सीरीज को लेकर आई फोन की कंपनी ने कुछ खास प्लान तैयार किए हैं। कंपनी पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमाना चाहती है। साथ ही ब्रांड को उम्मीद है कि उनके नए फोन कि डिमांड ज्यादा से ज्यादा होगी। यही वजह है कि एप्पल सके सप्लाई शुरुआती स्टॉक में 5000000 ज्यादा यूनिवर्स रखने को कहा है।अगले महीने लांच होने जा रहे iPhone 14 में पिछली बार की सीरीज की तरह चार iPhone लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि इस बार हमें iPhone का मिनी वर्जन देखने को नहीं मिलेगा। अब तक की रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल iPhone 14 की कीमत पिछली सीरीज के मुताबिक कुछ ज्यादा हो सकती है।हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने सप्लायर्स से iPhone 14 सीरीज की शुरुआत ईस्ट बढ़ाने के लिए कहा है। कंपनी ने सप्लायर्स को स्टार्ट 9 करोड़ यूनिट से 9 पॉइंट 5 करोड़ यूनिट्स करने के लिए कहा है। अपनी कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली iPhone सीरीज की मांग की असली की तुलना में ज्यादा हो और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा खरीदें जाकर कंपनी को इस साल ज्यादा मुनाफा हो।

Advertisement

Related posts

पंजाब में डेंगू का कहर कुल मरीजों की गिनती पहुंची 5885

Live Bharat Times

सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next इस तारीख को होगा लॉन्च

Live Bharat Times

हिमस्खलन त्रासदी में नौ लाशें बरामद, उन्तीस लोगों की तलाश जारी।

Admin

Leave a Comment