तुम आवाज़ दे देना, बस मेरा साथ दे देना,
अनजानी राहों पर अपनेपन के मोड़ दे देना,
कभी जो उन्हें याद आये मेरी, तो उन्हें मेरा पैगाम दे देना,
किसी को प्यार तुम दे ना,किसी को मोहब्बत से भर देना,
पार मेरे जानीं हो सके तो किसी को नफरत मत देना, नफ़रत मत देना,
दो बोल कड़वे अकेले में कह लेना, गले लगाकर उनको फिर रो लेना,
कहाँ मिल पायेंगे फिर क्या पता, ये रास्ते ऐसे है उन्हें अच्छी राह दे देना,
हिम्मत दे देना एक उम्मीद दे देना,
उन्हें बस खिलखिलाती हसीं दे देना,
प्यार देना मोहब्बत देना पर अपनी नफ़रत मत देना
नफ़रत मत देना।
-भुमिका शर्मा
Advertisement