हैरोइन बेचने वाले पती-पत्नी समेत इक अन्य मेहला काबू
Advertisement
तरनतारन से फिरोज़पुर में आकर बेचते थे नशा
मर्दो की बराबरी करने में अब म्हलाए भी मर्दो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नशा तसकरी करने लगी हैं। ताजा मामला थाना फिरोज़पुर सिटी से सामने आया है जहा पती पतनी समेत एक मेहला को नशा तसकरी के मामले में ग्रिफतार किया है। जिन पर एन डी पी ऐकट तहत मामला दर्ज किया है। नशा तसकर तरनतारन से आकर फिरोज़पुर में हेरोइन बेचने का काम करते थे जिन्हें थाना फिरोज़पुर सिटी की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर ग्रिफतार किया है। थाना प्रभारी मोहत धवन ने बताया कि पकड़े गए मुलजम सुखविन्दर सिंह उसकी पतनी राजविन्दर कौर वासी तरनतारन औऱ इक अन्य मेहला वासी अमृतसर को 254 ग्राम हैरोइन, इक कंमप्यूटर कंडा,2 मोबाईल फोन और अलटो कार समेत ग्रिफतार किया है। जो तरनतारन से हैरोइन लाकर फिरोज़पुर में बेचते थे।
हैरोइन बेचने वाले पती-पत्नी समेत इक अन्य मेहला काबू