Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

मस्कारा लगाने में हो रही हे तकलीफ तो जाने इन टिप्स को।

हमारी आँखे हमारे खूबसूरत चेहरे का आइना हे। और इन्हे अच्छीतरह रखने से ये ओर भी खूबसूरत दिखती हे।  आँखों के पलकों पे मस्कारा लगाने से आँखे सुन्दर दिखती हे लेकिन कितनी ही बार मस्कारा लेशज की जगह ऊपर या निचे लग जाता हे।  ओर भी तकलीफे हो सकती हे।  इस आर्टिकल में हम  मस्कारा लगाते समय होने वाली तकलीफो के बारे में जानेंगे।

ध्यान रखे :
मस्कारा हमेशा अपनी आई लैशेज के अनुसान ही चुने।  एसेंशनल आयल वाले मस्कारा चुने।
बाजार में अब मस्कारा में भी वेराइटी आ गई हे।  ब्लेक ब्राउन नहीं पसंद आ रहा तो ओर कोई कलर चुन सकते हे।
मस्कारा लगाने से पहले अपनी लैशेज को अच्छी तरह से कर्ल कर ले।
मस्कारा लगाने से पहले अपनी आँखों के ऊपर प्राइमर या मॉइश्चराइज़र का उपयोग भी कर सकते हे।
अगर आप अपनी पलकों को घना दिखाना चाहती हे तो बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर के मस्कारा लगाए।

Related posts

नागालैंड विधानसभा चुनाव में रचा इतिहास, पहली बार दो महिला उम्मीदवार चुनी गई

Live Bharat Times

पंजाब ने पहली बार 6 महीनों में 10 हज़ार करोड़ जी. एस. टी का आंकड़ा पार किया : चीमा

Admin

भाजपा ने सुनील जाखड़ को दी बड़ी जिम्मेदारी, जांच कमेटी का सोपा काम

Live Bharat Times

Leave a Comment