Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
अड्डा

डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी “दिल्ली स्टार अवार्ड-2022” से सम्मानित

सामाजिक संस्था अधिकार मंच द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने भारत की लुप्तप्राय प्राचीन विद्या सामुद्रिक शास्त्र के निरंतर अध्ययन, शोध एवं मार्गदर्शन के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बाँदा जिले के पचनेही गाँव में जन्में नोएड़ा में रहने वाले प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी को “दिल्ली स्टार अवार्ड-2022” प्रदान किया है.
आयुर्वेदाचार्य डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी पुत्र वैद्य कृष्ण गोपाल त्रिपाठी 30 वर्षों से वैदिक विरासत में प्राप्त लुप्तप्राय पराविद्याओं के अध्ययन एवं अनुसंधान का कार्य कर रहे हैं । इनमे विशेष रूप से श्रेष्ठ, सामुद्रिक शास्त्र (Palmistry ) को पुनः प्रतिष्ठित करने का लक्ष्य बनाया है । अपने पूर्णकालिक अध्ययन एवं अनुसंधान से हस्तरेखा विज्ञान जैसी गूढ़ विद्या को बोधगम्य एवं जनोपयोगी बनाने में डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी का प्रयास सराहनीय हैं। आप हथेली देखकर मनुष्य की संभावनाओं को पहचानने एवं उसे सही दिशा में अग्रसर करने में निपुण हैं.अपनी लगन एवं कठिन परिश्रम से आप अपने विषय में देश में अग्रणी तथा विश्व में पामिस्ट्री -डे के प्रथम प्रवर्तक है.

Advertisement

महान लेखिका अमृता प्रीतम ने अपनी पुस्तक “काया के दामन में” में आपकी सटीक भविष्यवाणियों का जिक्र किया है. मानव मात्र के प्रति अपने ज्ञान एवं अनुभव का हाथ बढ़ाते हुए आप नियमित रूप से आकाशवाणी, दूरदर्शन, द टाइम्स ऑफ इंडिया एवं सूचना के विभिन्न माध्यमों से सकारात्मक एवं आरोग्यप्रद संदेश प्रसारित करते रहते हैं. पुस्तकें -जीते रहो, सदा स्वस्थ रहे, हैं हस्तरेखा संसार, इन द फेवर ऑफ पामिस्ट्री आदि…

इस कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन, राजनीति, चिकित्सा, शिक्षा, ज्योतिष -अध्यात्म तथा समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, रजा मुराद, गजेंद्र चौहान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

 

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

डॉ. अमित सिंह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी सम्मान से होंगे सम्मानित

Live Bharat Times

दिल्ली के एलजी के शपथ ग्रहण पर भड़के हर्षवर्धन: पूर्व केंद्रीय मंत्री को नहीं मिली कुर्सी, गुस्से में छोड़कर चले गए समारोह

Live Bharat Times

गुजरात के मोडासा में 2 ट्रक और एक कार की भीषण टक्कर, 6 लोग जिंदा जल गए

Live Bharat Times

Leave a Comment