Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून : चार धाम यात्रा के दौरान मिलेगा फुल मोबाइल नेटवर्क, बनेंगे वाई फाई जोन

अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दौरान इस वर्ष श्रद्धालुओं को वाई फाई की सुविधा भी प्राप्त होगी। वहीँ सर्वर पर अधिक भार हो जाने के कारण मोबाइल नेटवर्क के अटकने से होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी। इस साल चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयारती सुविधा पूर्वक यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है की चारों धामों में से किसी भी धाम में किसी भी दूरसंचार कंपनी के सिग्नल पूर्ण रूप से नहीं आते है। यात्रा के दौरान किसी किसी जगह पर कनेक्टिविटी अच्छी आती है तो कहीं कहीं कंपनियों के सिग्नल बहुत ही कम या बिलकुल खराब हो जाते हैं। इसके अलावा कई कम्पनियाँ तो ऐसी हैं जिनकी कनेक्टिविटी तो बिलकुल ही नहीं है। मोबाइल की इस कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम के चलते तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान बहुत  ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।

तीर्थयात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार इन इस वर्ष यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को इंटरनेट से लगातार जोड़े रखने के उद्देश्य से वाई फाई जाने बनाने की तैयारी करी है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं विकास एजेंसी की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने वाई फाई जोन बनाने के लिए निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव के अनुसार कंपनियों को धामों तक लीज लाइन पहुचानी होगी और वाई फाई जोन बनाने होंगे। इससे पहले साल 2018 में यात्रा प्रशासन ने केदारनाथ मार्ग पर नौ जगहों पर फ्री में वाई फाई की सुविधा दी थी। इसके अलावा इस बार जिन तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराने के दौरान अपना मोबाइल नंबर दिया है उनको  यात्रा के दौरान मौसम का हर अपडेट उनके मोबाइल पर मिलता रहेगा।

Print Friendly, PDF & Email

Related posts

‘ये नरक में जाएगा’… भड़के नवाजुद्दीन के भाई? लगाया सनसनीखेज आरोप

Live Bharat Times

सलीम खान अपना 87वां बर्थडे सलमान और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं |

Admin

Google Pixel 7a में 90 HZ का रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जानिये और क्या क्या मिल सकता है

Live Bharat Times

Leave a Comment