Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

चित्तोड़गढ़ – बच्चो के साथ हैवानियत करने वाले को फांसी

चित्तोड़गढ़ – देश में बढ़ते लेंगिक अपराधो के बीच कोर्ट ने एक अपराधी को फांसी की सजा सुनाई है lचित्तौडग़ढ़ ने विवाह समारोह में आई तीन साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर शव कुएं में डालने के आरोपी को दोषी करार देते हुए मृत्युदण्ड से दण्डित किया है। जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा जिले के एक व्यक्ति ने 22 अप्रेल 2022 को बस्सी थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने रिश्तेदार की बेटियों के विवाह समारोह में बस्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार सहित आया हुआ था। वहां प्रार्थी सोया हुआ था और पास में ही उसकी तीन साल की बेटी सोई हुई थी। लेकिन सुबह नींद खुली तो बच्ची नहीं मिली। दो युवकों ने प्रार्थी को बताया कि उसकी पुत्री को भीलवाड़ा जिले के बीगोद थानान्तर्गत किशनपुरा निवासी रमेश पुत्र नानूराम धाकड़ नदी के रास्ते पर ले जा रहा था। प्रार्थी व विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने रमेश से पूछताछ की तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या कर शव कुएं में डालने की बात स्वीकार की।अपराधी ने उस से पहले एक बच्चे का गुप्तांग काट खाया था l

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा- सरकार स्कूल खोले, बताया कि किन संस्थानों में भगवा या हिजाब पहनने पर रोक लगाई गई है

Live Bharat Times

लखनऊ। डबल्यूएचओ ने चार कफ सीरप को बताया जानलेवा,उत्तर प्रदेश में भी चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट,

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश: अब इटावा सफारी पार्क में दिखेंगे 5 शेर, आगरा-चंबल टूरिस्ट सर्किट से जुड़ने की योजना

Live Bharat Times