चुरू – CM गहलोत ने 19 नये जिलो की घोषणा तो की थी लेकिन उसमे कुछ नाम छुट गये थे या खे की उनको राजनीती के चलते जिला नही बनाया गया उनमे सबसे बड़ा नाम था सुजानगढ़ का l लेकिन अब कुछ और नए ज़िले घोषित करने की मांग थम नहीं रही हैइसी क्रम में नागौर जिले की ‘मीरा नगरी’ मेड़ता सिटी और चूरू ज़िले के सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग पुरज़ोर तरीके से उठाई जा रही है। आपको बता दे की चूरू के सुजानगढ़ को भी जिला घोषित किये जाने की मांग ज़ोर पकड़े हुए है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों की दलील है कि भौगोलिक दृष्टि से विस्तारित सुजानगढ़ जिला बनने के सारे मापदंड पूरे करता है। सुजानगढ़ के जिले की मांग बहुत पहले से चल रही है लेकिन पूरी नही हुई थी l लोगो को उम्मीद थी कि सुजानगढ़ को जिला घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुजानगढ़ में वापिस धरना प्रदर्शन शुरू हो चूका है l
चुरू – फिर से जगी सुजानगढ़ को जिला बनाने की आश
Advertisement