आरआरआर की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में बॉलीवुड सेलेब्स की भी एंट्री हो चुकी है। सबसे पहले एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एनटीआर की फिल्म से जुड़ीं। अब ऑफिशियली अभिनेता सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से जूनियर एनटीआर के साथ सैफ की एक तस्वीर सामने आई है।
हाल ही में NTR Arts के ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। जिससे साफ हो गया है कि फिल्म में सैफ की एंट्री भी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे।
इसी बीच खबर आई थी कि सैफ अली खान ‘एनटीआर 30’ में नेगेटिव रोल करने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन अब उन्होंने इसके लिए हां कह दिया है। इससे पहले संजय दत्त ने साउथ सिनेमा में भी एंट्री की थी और वह केजीएफ 2 में भी निगेटिव रोल में नजर आए थे।