साल 2017 की मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर आज 14 मई को अपना जन्मदिन मना रही है। भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करने वाली मनुष्य किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इनका जन्म आज ही के दिन साल 1997 को हरियाणा राज्य के झज्जर शहर में हुआ था। आज अपने जन्मदिन के दिन मानुषी को फैशन इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री से उनके दोस्त और चाहने वालों से ढेर सारे बधाई सन्देश प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस अपनी चाहती अभिनेत्री को बर्थ डे विश कर रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बाते।
मनुष्य छिल्लर ने साल 2022 में अक्षय कुमार की मुख्या भूमिका वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाई थी। फिल्म में रोल पाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हुए मानुषी बताती हैं,‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और साहस के बारे में फिल्म में मेरे डेब्यू की हर बात खास है। मुझे याद है कि फिल्म के लिए मेरा सबसे टफ और चैलेंजिंग ऑडिशन था क्योंकि मुझे एक सीन दिया गया था जिसे दीपिका पादुकोण ने ‘बाजीराव मस्तानी’ में शानदार तरीके से फिल्माया था। मुझे पता था कि ‘पृथ्वीराज’ को पाने के लिए मुझे अच्छा काम करना होगा और शुक्र है कि आदि सर, मेरे डायरेक्टर चंद्रप्रकाश, शानू शर्मा और YRF की टीम मेरी कोशिश से इंप्रेस हुई।’मानुषी ने आगे बताया, ‘ऑडिशन के बाद मुझसे कॉन्टैक्ट किया गया और बताया गया कि मैं सेलेक्ट हो गई हूं, मैं बहुत खुश थी।’ गौरतलब है की फिल्म पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन क्रिटिक्स ने मानुषी की एक्टिंग की खूब तारीफ की थी।