Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जापान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंच गए हैं. इस बीच पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्रपतियों और मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात कर चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिरोशिमा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले लगाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-7 और जी-20 देशों के बीच सहयोग की भूमिका अहम है. उन्होंने आगे कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य और ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के आधार पर राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान का पुरजोर समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

Advertisement
Print Friendly, PDF & Email

Related posts

ए आई एम आई एम करवा रही राजस्थान में मुस्लिमों के हालात पर सर्वे

Live Bharat Times

दिल्ली: भारत और चीन के रक्षा मंत्री आज दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक करेंगे

Live Bharat Times

अब नवाज ने पूर्व पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पैसों के लिए किया जा रहा ब्लैकमेल

Live Bharat Times

Leave a Comment