Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिल्ली: शास्त्रीनगर के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल पर लगी भयंकर आग, दमकल की 8 गाडियां पहुंची, आग पर पाया काबू

दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाके में आए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल की 5वीं मंजिल पर कथित तौर पर आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की लगभग 8 गाडियां मौके पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर आग पर काबू पाया लिया है। बताया जा रहा है कि, आग अस्पताल की 5वीं मंजिल पर स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में लगी थी। दमकल विभाग द्वारा एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, आग फर्नीचर और एसी में लगी। बैठक कक्ष में फाल्स सीलिंग और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। बता दें कि, बीती रात को करीब 12.15 बजे अस्पताल की 5वीं मंजिल पर आग लग गई थी। अस्पताल के कांफ्रेंस रूम में आग लगी थी। आग लगने से कमरे से धुआं निकलने पर मरीजों में दहशत फैल गई। इसके बाद अस्पताल की बिजली भी बंद कर दी गई थी। साथ ही कई मरीजों को अन्य जगहों पर भी शिफ्ट किया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि, आग दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में आए जग प्रवेश अस्पताल में लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाडिय़ों को रवाना किया गया था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related posts

पैसिव स्मोकिंग है स्मोकिंग जितना घातक: बीमारियों का खतरा 15-20 फीसदी तक बढ़ाता है,

Admin

इनहेल्ड कोविड वैक्सीन को चीन में बूस्टर के रूप में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अगर तब बाल ठाकरे ने नहीं बचाया होता तो आज पीएम मोदी…

Admin

Leave a Comment