Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

बिग बॉस 15 : टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और देवोलीना में हाथापाई, ‘मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस हुई बेहोश

शमिता शेट्टी की अचानक तबीयत बिगड़ने से अब उनके फैंस को लग रहा है कि उन्हें शो से बाहर नहीं जाना चाहिए. फिलहाल इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

शमिता शेट्टी और देवोलीना भट्टाचार्य के बीच लड़ाई
बिग बॉस के चाहने वालों को नया सीज़न यानि बिग बॉस 15 काफी पसंद आ रहा है. शो में दर्शकों को रोजाना नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. वीआईपी के तौर पर रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य अभिजीत बिचकुले, राखी सावंत और उनके पति रितेश की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद यह शो दर्शकों को और भी दिलचस्प बना देगा। इसी बीच शो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख शमिता शेट्टी के फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.

कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शमिता और देवोलीना के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी जा सकती है. इस लड़ाई के दौरान शमिता बेहोश हो जाती है और करण कुंद्रा उसे उठाकर कमरे में ले जाता है। दरअसल, इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट्स को बीबी गेम्स नाम का टास्क दिया गया है। इस टास्क में गैर-वीआईपी प्रतियोगियों को उनकी खोई हुई पचास लाख रुपये की राशि वापस पाने का मौका दिया गया है।

शमिता और देवोलीना के बीच जमकर हुई मारपीट
वहीं, वीआईपी कंटेस्टेंट को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा न कर सके। देवोलीना भट्टाचार्य और शमिता शेट्टी को बिग बॉस ने इस टास्क का रेफरी बनाया है। टास्क के पहले दौर में तेजस्वी ने पहला, जबकि राजीव ने दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि देवोलीना का दावा है कि गेम में नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट ने धोखा दिया है, जिसकी वजह से वह और शमिता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए।

इसी बात को लेकर देवोलीना और शमिता के बीच बहस होती है, जो बाद में हाथापाई में बदल जाती है। इस लड़ाई के बीच शमिता शेट्टी बेहोश हो जाती हैं, जिसके बाद करण कुंद्रा उन्हें उठाकर कमरे में ले जाते हैं और बिग बॉस से मेडिकल सहायता भेजने की मांग करते हैं। इसके बाद देवोलीना को सपोर्ट कर रही रश्मि को यह कहते सुना गया कि जितना बोलोगे उतना ही मिलेगा। यदि आप इसे नहीं ले सकते हैं तो यह उसकी गलती है।

यहां देखें बिग बॉस 15 का नया प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

Related posts

सिंगर जुबिन नौटियाल मुंबई के अस्पताल में भर्ती- घर में हुआ एक्सीडेंट, जानिए अब कैसी है उनकी हालत

Admin

चंदू चायवाला है मैकेनिकल इंजीनियरिं, पत्नी किसी हिरोइन से कम नही ।

Live Bharat Times

‘संजू’ के बाद अब रणबीर कपूर बनेंगे ‘दादा’! हाथ में बल्ला लेकर गांगुली का किरदार निभाएंगे

Live Bharat Times

1 comment

Leave a Comment