Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में तीन पुलिसकर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, टैंकर में सवार होकर ड्यूटी पर शहीद हुए

डायल 112 की पीआरवी कार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के महादीन खेड़ा के पास ड्यूटी पर थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक दूध का टैंकर पीआरवी कार के ऊपर से पलट गया।

उन्नाव पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
उत्तर प्रदेश के उन्नाव पुलिस लाइन में एक साथ तीन पुलिसकर्मियों के खड़े होने से पूरा शहर गमगीन हो गया. शहीदों के परिवारों समेत वहां मौजूद सभी लोग अपने आंसू बहने से नहीं रोक पाए. एक साथ ड्यूटी कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को एक साथ अंतिम विदाई दी गई, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. ये महिला पुलिसकर्मी रोते हुए अपने पीछे छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गईं। शहीदों की अंतिम विदाई (अक्षांश संस्कार) के समय हर तरफ मातम और मातम छाया रहा।

उन्नाव जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मृत पुलिसकर्मियों को कंधे से कंधा मिलाकर अंतिम विदाई दी. बता दें कि शुक्रवार देर रात सफीपुर में ओवरटेक के दौरान एक टैंकर आगे जा रही पुलिस की पीआरवी गाड़ी पर पलट गया. इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य सिपाही को मामूली चोटें आई हैं। शहीद होने वालों में दो महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल भी शामिल है।

एक साथ तीन शहीदों की अंतिम विदाई
आज इन तीनों के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान पूरे पुलिस विभाग ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान वहां मौजूद हर शख्स गमगीन नजर आया। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों का हाल बेहाल है. शहीदों को विदाई देने पहुंचे डीएम-एसपी ने उन्हें सांत्वना दी। बता दें कि डायल 112 की पीआरवी कार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के महादीन खेड़ा के पास ड्यूटी पर थी. इस कार में ड्यूटी पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही सभी मौके के लिए रवाना हो गए थे, इस दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर पीआरवी कार पर ही पलट दिया।

उन्नाव पुलिस1

इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कानपुर देहात निवासी हेड कॉन्स्टेबल कृष्णेंद्र कुमार, कानपुर देहात की महिला आरक्षक रीता कुशवाहा, मऊ निवासी महिला आरक्षक शशिकला यादव शामिल हैं. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों के परिवार में मातम छा गया। तीनों शहीदों के पार्थिव शरीर का आज पोस्टमार्टम किया गया।

शहीदों को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पोस्टमार्टम के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के शवों को इंस्पेक्टर कोतवाली सदर अखिलेश पांडेय, चौकी प्रभारी अबू मोहम्मद कासिम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर पुलिस लाइन पहुंचाया. शहीदों के पार्थिव शरीर को डीएम रविंद्र कुमार, एसपी दिनेश त्रिपाठी, एसपी डायल 112, सीओ सदर, सीओ आशुतोष कुमार समेत पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने कंधे से कंधा मिलाकर रखा.

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद तीनों शहीदों के पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन से उनके गांव भिजवाया गया। इस दौरान पुलिस लाइन मैदान में मौजूद हर पुलिसकर्मी की आंखें नम रहीं। शहीदों के परिवारों का हाल बेहाल है। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते नजर आए।

Related posts

नकवी के इस्तीफे के बाद स्मृति ईरानी को मिला आरसीपी सिंह का मंत्रालय अल्पसंख्यक मंत्रालय, सिंधिया

Live Bharat Times

दिल्ली: इन इलाकों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ आज फिर चलेगा बुल्डोजर! जानें संपूर्ण जानकारी

Live Bharat Times

कल वित्त मंत्री वर्चुअल बजट पूर्व बैठकों की शुरुआत करेंगी।

Admin

Leave a Comment