Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, स्वाति सिंह के पति दयाशंकर बलिया से मनोनीत

स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर दोनों लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें बलिया से मैदान में उतारा है. सुरेंद्र सिंह का टिकट बीजेपी ने काटा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने बलिया से मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को प्रत्याशी बनाया है। जबकि सुरेंद्र सिंह का टिकट कट गया है. पार्टी ने अमेठी से संजय सिंह और बाराबंकी से राम कुमारी मौर्य को मैदान में उतारा है।

गाजीपुर से बीजेपी ने संगीता बलवंत को उतारा है. पडरौना से मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है. पडरौना से पहले बागी विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य विधायक थे। हाल ही में वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। अब इस सीट से बीजेपी ने मनीष जायसवाल को मैदान में उतारा है.

क्रम संख्या विधानसभा सीट प्रत्याशी
1 अमेठी संजय सिंह
2 इसौली ओम प्रकाश पांडे बजरंगी
3 सुल्तानपुर विनोद सिंह
4 लम्भुआ सीताराम वर्मा
5 रानीगंज धीरज ओझा
6 इलाहाबाद उत्तर हर्ष बाजपेयी
7 कोरांव (एससी) राजमणि कोल
8 बाराबंकी राम कुमारी मौर्य
9 टाण्डा कपिल देव वर्मा
10 अलापुर त्रिवेणी राम
11 अकबरपुर धर्मराज निषाद
12 रूधौली संगीता प्रताप जायसवाल
13 सिसवा प्रेम सागर पटेल
14 महाराजगंज (एससी) जयमंगल कनौजिया
15 गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह
16 पडरौना मनीष जायसवाल
17 रामकोला (एससी) विनय गोण्ड
18 भाटपार रानी सभा कुंवर कुशवाहा
19 सलेमपुर (एससी) विजयलक्ष्मी गौतम
20 सगड़ी वंदना सिंह
21 फूलपुर पवई रामसूरत राजभर
22 मधुबन रामविलास चौहान
23 घोसी विजय राजभर
24 मुहम्मदाबाद-गोहना (एससी) राम सोनकर
25 बलिया नगर दयाशंकर सिंह
26 बैरिया आनंद स्वरूप शुक्ला
27 मल्हनी केपी सिंह
28 मुंगरा बादशाहपुर अजय दुबे
29 जखनियां (एससी) रामराज वनवासी
30 गाजीपुर संगीता बलवंत बिंद
31 जंगीपुर राम नरेश कुशवाहा
32 मुहम्मदाबाद अलका राय
33 सकलडीहा सूर्यमुनि तिवारी
34 सैयद राजा सुशील सिंह
35 पिंड्रा अवधेश सिंह
36 अजगरा (एससी) त्रिभुवन राम
37 शिवपुर अनिल राजभर
38 वाराणसी उत्तर रवींद्र जायसवाल
39 वाराणसी दक्षिण नीलकंठ तिवारी
40 वाराणसी कैंट सौरभ श्रीवास्तव
41 भदोही रवींद्र त्रिपाठी
42 औराई (एससी) दीनानाथ भास्कर
43 मिर्जापुर रत्नाकर मिश्रा
44 चुनार अनुराग सिंह
45 मड़िहान रामशंकर पटेल

बलिया से चुनाव लड़ेंगे दयाशंकर सिंह
आपको बता दें कि स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर दोनों ही लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से दावेदारी कर रहे थे. लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें बलिया से मैदान में उतारा है. सुरेंद्र सिंह का टिकट बीजेपी ने काटा है. यूपी विधानसभा चुनाव में अब महज चार दिन बचे हैं. बीजेपी ने आज 45 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है.

Related posts

अमेजन पे को लगा बड़ा झटका! आरबीआई ने लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

Live Bharat Times

पीएम का यूरोप दौरा लाइव: बर्लिन पहुंचने पर बच्चों से मिले मोदी, जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्ज से जल्द मिलेंगे

भारत का दौरा करेगा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल: 30 मई को पहुंचेगा नई दिल्ली, सिंधु जल संधि से संबंधित 3 जलविद्युत परियोजनाओं पर चर्चा

Live Bharat Times

Leave a Comment