Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी में पहले चरण के मतदान का प्रचार रुका, कल 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर खत्म हो गया है. पश्चिमी यूपी और ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार 10 फरवरी को मतदान होगा. मतदान दल बुधवार को बूथों के लिए रवाना होंगे. शाम तक सभी को अपने-अपने बूथ तक ले जाने से लेकर मतदान से जुड़ी अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान होगा. इस चरण में 2.27 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। इस चरण में कुल 623 उम्मीदवार हैं। मथुरा में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार हैं। मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
अभियान के बंद होते ही इन 11 जिलों से जुड़े अन्य जिलों और अन्य राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया गया। साथ ही शराब, बीयर, भांग आदि की लाइसेंसी दुकानें 48 घंटे तक बंद रहीं. ये दुकानें अब 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद ही खुलेंगी।

इन सीटों पर होगा मतदान

जिन 58 सीटों पर मतदान होना है उनमें कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चारथवाल, पुरकाजी एस., मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर एस, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ एस, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सयाना, अनूपशहर, दीबाई, शिकारपुर, खुर्जा एस, खैर एस, बरौली। अतरौली, चर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास एस., छटा, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव एस., एत्मादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण एस, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
केंद्रीय चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों की चुनाव मशीनरी को इस बार उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने चुनाव मशीनरी को सभी सात चरणों में औसतन 70 से 80 प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करने को कहा है. अब तक औसतन 60 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बार मतदाता किस मूड में है और कितने प्रतिशत मतदान होगा यह तो 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से ही पता चलेगा.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव मशीनरी क्या कर रही है

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा- ‘अपना संकल्प मत तोड़ो, किसी मतदाता को मत छोड़ो’ के नारे के साथ हम सुरक्षित, सतर्क, सुविधाजनक, सुगम्य संचालन की तैयारी कर रहे हैं. आयोग के निर्देश पर मतदान .

जहां तक ​​मतदान प्रतिशत बढ़ाने के हमारे प्रयासों का सवाल है, पिछले दो महीनों से हम व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के माध्यम से लगातार विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं ताकि इस बार लोग खुद के साथ-साथ दूसरों को भी वोट देने के लिए वोट दें। इसके लिए हमने स्कूल-कॉलेज में चुनावी स्कूल, बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता मंच, चुनावी साक्षरता क्लब की गतिविधियां शुरू की हैं.

इसके अलावा बीएलओ, आशा बहुएं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, बुलावा की टीमें भी घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट गाइड, युवा मंगल दल, हमारे ब्रांड एंबेसडर भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। वीडियो वैन के जरिए हम लोगों को जगह-जगह यह भी बता रहे हैं कि ईवीएम और वीवीपैट क्या हैं और क्या करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

Related posts

बूस्टर डोज़ को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में बोला- अभी देश की पूरी आबादी का टीकाकरण हमारी प्राथमिकता है.

Live Bharat Times

76 साल के हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Live Bharat Times

रेप केस में सुप्रीम कोर्ट से बीजेपी के शाहनवाज हुसैन को मिली राहत

Live Bharat Times

Leave a Comment