
अब क्वीन कंगना अपने अपकमिंग रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने वाली हैं। कंगना के इस वेब रियलिटी शो को ‘रियलिटी शो का बाप’ कहा जा रहा है.
अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर ला रही हैं कंगना रनौत ‘लॉकअप’
फिल्मों की ‘क्वीन’ बनने के बाद मुखर कंगना रनौत अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने अपने जलवे का डंका बजाया है. वहीं अब क्वीन कंगना अपने अपकमिंग रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने वाली हैं. कंगना के इस वेब रियलिटी शो को ‘रियलिटी शो का बाप’ कहा जा रहा है. इस बारे में खुद कंगना रनौत बताती हैं। दरअसल, ‘लॉक अप’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे अल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और कंगना रनौत के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है।
हाथ में डंडा लिए तीखे तेवर के साथ दिखीं कंगना रनौत
टीजर में कंगना रनौत बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. कंगना के हाथों में एक छड़ी है और वह एक जेल का भ्रमण करती नजर आ रही हैं। हाथों में डंडा घुमाते हुए कंगना तीखे अंदाज में बात करती हैं। उनके चारों ओर बार दिखाई दे रहे हैं।
कंगना रनौत ने टीजर में क्या कहा?
वीडियो में कंगना कहती हैं- ‘इस दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं, एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे वो जो बी ग्रेड स्ट्रगलर होते हैं जो मेरी बुराई करके खबरों में रहते हैं। ऐसे नफरत करने वाले जिन्होंने मेरी आवाज दबाने के लिए एफआईआर की और भाई-भतीजावाद का फॉर्मूला लागू किया। मेरे जीवन को 24*7 रियलिटी शो बना दिया। लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रहा हूं ‘द फादर ऑफ बिगेस्ट रियलिटी शो’ माई जेल माई रूल्स।
क्या है शो का कॉन्सेप्ट, कंगना ने बताया
एक्ट्रेस कंगना वीडियो में आगे कहती हैं- ’16 विवादित सेलेब्स मेरी कैद में होंगे। जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं। लॉकअप 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा। यहां आपको अपने पिता के पैसे से भी जमानत नहीं मिलेगी।
View this post on Instagram
बता दें, कंगना रनौत के इस वेब रियलिटी शो की काफी चर्चा हो रही है. इस शो का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. अब शो का ट्रेलर आने वाला है. कंगना के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज होगा.
