Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

इन तरीको को अपनाकर कान के दर्द से पा सकते हैं छुटकारा

Home Remedies For Ear Pain: कई लोगों की आदत होती है कान में खुजली के लिए उंगली, माचिस की तीली या फिर सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करने की. यह ना सिर्फ खतरनाक साबित हो सकता है बल्कि कान में इंफेक्शन होने का भी खतरना रहता है. बता दें जब हम बारिश के मौसम में कानों में खुजली करते हैं तो दर्द जैसी समस्या होती है. वहीं कई लोग दर्द होने पर कान में तीली डालने लगते हैं ऐसा करने से आप बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं. वहीं अगर आप भी कानों में दर्द होने से परेशान है तो आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं. चलिए हम यहां आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप कान के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)- मौसम या अन्य किसी वजह से कान में हल्का दर्द है तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 5 से 6 बूंद तिल के तेल में 4 बूंद टी ट्री ऑयल को मिक्स कर उसे गर्म करें. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करें. इसके बाद कॉटन की मदद से दो या तीन बूंद कान में डालें. ऐसा करन से आपको कान के दर्द से आराम मिल सकता है.
नीम का तेल (Neem oil)- नीम का तेल गुणों से भरपूर है, इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है. हालांकि कान दर्द एक सेंसिटिव मामला है इसलिए कम दर्द में ही इसका इस्तेमाल करें. इसके लिए 3 से 4 बूंद नीम के तेल में 6 से 7 बूंद तिल के तेल को मिक्स कर उसे गर्म करें और फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अब इस मिश्रण को रूई की मदद से कान में एक या दो बूंदें डालें.

Related posts

कब्ज के लिए व्यायाम: सुबह पेट खुला और साफ रहेगा, बस इनमें से कोई भी व्यायाम करना शुरू कर दें।

Live Bharat Times

विंटर सीजन में जोड़ों के दर्द से रहते हैं परेशान, इन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें

Admin

High Energy: हाई वाइब्रेशन के लिए खाएं ऐसा भोजन, दिनभर मिलेगी भरपूर ऊर्जा

Live Bharat Times

Leave a Comment