Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

पिपरमेंट ऑयल के सेहत और त्वचा, बालों से जुड़े ये फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान

पुदीने को पत्तियों के अर्क के ऑयल को पिपरमेंट ऑयल कहते हैं. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुण होते हैं. पिपरमेंट का ऑयल हमारे सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा और बालों के लिए भी बहुत लाभमंद है. इस ऑयल का इस्तेमाल कई तरह की परेशानीओं को दूर करने के लिए किया जाता है. आज हम आपको पिपरमेंट ऑयल के फायदों के बारे में बताएंगे –

 

बालों के लिए पिपरमेंट ऑयल के फायदे
पिपरमेंट ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल, एंटी इन्फ्लामेटरी और रेट्द निवारक गुण होते हैं. इस ऑयल से बालों की मालिश करने से रक्त प्रवाह ठीक तरह से होता है और बालों से जुड़ी तमाम परेशानीओं से छुटकारा मिलता है.

पिपरमेंट ऑयल में मेंथॉल होता है जो बालों को फायदा पहुंचाता है. इससे ठंडक मिलती है और रूखे बाल और खुजली की समस्या दूर होती है.

पिपरमेंट ऑयल को बालों में लगाने से रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में सहायता मिलती है. इससे बालों का टूटना कम होता है और बाल मजबूत और घने बनते हैं.

त्वचा के लिए पिपरमेंट ऑयल के फायदे
यदि आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो चेहरे पर पेपरमॉन का ऑयल लगाने से फायदा होगा. इसमें एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं जो त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं. इसके लिए रूई की सहायता से पिंपल्स पर पिपरमेंट ऑयल लगाएं.

पिपरमेंट ऑयल के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और ब्लीचिंग गुण होते हैं. त्वचा पर पिपरमेंट ऑयल लगाने से पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है और रंग साफ होता है. इसके लिए पिपरमेंट ऑयल में कुछ बूंदें नारियल के ऑयल की मिलाकर त्वचा पर लगाएं.

चेहरे पर पिपरमेंट ऑयल लगाने से झुर्रियां और एजिंग के लक्षण दूर करने में सहायता मिलती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए और एंटी एजिंग गुण होते हैं. इसके लिए जैतून के ऑयल में पिपरमेंट ऑयल और चुटकीभर नमक मिलाकर चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें. इससे झुर्रियां कम होंगे और चेहरे पर निखार आएगा.

Related posts

सुबह उठने के बाद गर्दन में रहता है दर्द? इन तरीकों से करें पाएं दर्द में आराम

Live Bharat Times

खजूर खा कर ही रोजा खोलने का क्यों है रिवाज, जाने वजह और इसके फायदे

Live Bharat Times

Fenugreek Seeds: मेथीदाना है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इस्तेमाल करने की विधि

Live Bharat Times

Leave a Comment