Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
टेक

क्या आप भी तो नहीं कर रहे फोन चार्जिंग में ये गलती, इन बातों का रखें ध्यान

How to Charge your Smartphone : आजकल स्मार्टफोन हर शख्स यूज कर रहा है। इसे लेकर लोग काफी अलर्ट भी रहते हैं। कई लोग फोन की देखभाल पर काफी ध्यान देते हैं। स्क्रीन गार्ड से लेकर बैक कवर तक वह फोन को सेफ रखना चाहते हैं, लेकिन ये सब एक तरह से बाहरी देखभाल है। इन सबके बीच एक असली देखभाल जिस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता, वो है स्मार्टफोन की चार्जिंग को लेकर। अक्सर लोग फोन चार्जिंग को लेकर गड़बड़ी करते हैं। इससे न केवल चार्जर गड़बड़ होता है, बल्कि आपके फोन पर भी प्रभाव पड़ता है। आज हम बताएंगे कि चार्जिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


इसलिए जरूरी है चार्जर पर ध्यान देना
आपको जब फोन चार्ज करना होता है तो आप चार्जर उठाते हैं। पिन को फोन में तो प्लग को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाते हैं। इसके बाद आपका फोन चार्ज होने लगता है, लेकिन यह प्रक्रिया इतनी सरल भी नहीं है। कोई भी चार्जर पहले बोर्ड से पावर लेकर यानी AC पावर को DC में बदलता है और फिर उसे आपके डिवाइस तक पहुंचाता है। यही वजह है कि इन्हें एडॉप्टर भी कहते हैं।
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
यदि आप केवल चार्जिंग की वजह से अपने स्मार्टफोन को गड़बड़ होते नहीं देखना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. सस्ते चार्जर के चक्कर में न पड़ें
देखने में आता है कि यदि चार्जर गड़बड़ हो जाए तो लोग दूसरा चार्जर सस्ता ढूंढ़ते हैं। वह पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता चार्जर लेते हैं, जो सही नहीं है। घटिया केबल से आपका चार्जर गड़बड़ हो सकता है। ऐसे केबल फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी नहीं करते। इससे भी चार्जिंग पर प्रभाव पड़ता है।
2. दूसरे के चार्जर को यूज न करें
आपने कार्यालय से लेकर घर तक में कई बार दूसरों को देखा होगा कि वह किसी दूसरे से चार्जर मांगते हैं और अपना फोन चार्ज करने लगते हैं। हो सकता है आप भी ऐसा करते हों, लेकिन यह तरीका भी सही नहीं है। क्योंकि हर फोन का अपना सॉफ्टवेयर होता है, बैटरी अलग होती है, ऐसे में उनकी चार्जिंग भी अलग होती है। यदि हम दूसरे मॉडल का चार्जर अपने फोन में लगाते हैं तो इससे न केवल चार्जिंग पोर्ट गड़बड़ होता है, बल्कि चार्जिंग स्पीड और बैटरी क्षमता पर भी प्रभाव पड़ता है।
3. ओरिजनल चार्जर सबसे बेस्ट
फोन चार्ज करने का सबसे सही तरीका है उसे ओरिजनल चार्जर से चार्ज करना। इससे न केवल आपका फोन तेजी से चार्ज होगा, बल्कि उसकी बैटरी, उसका पोर्ट और चार्जर भी सही सुरक्षित रहेगा। अपना चार्जर दूसरों के देने से भी बचें।

Related posts

स्मार्टवॉच कॉलिंग ‘रे कैनबिस’: महंगी गैलेक्सी वॉच के समान एक डिज़ाइन, लेकिन कीमत में कम; आप घड़ी में ही पसंदीदा संगीत भी सुन सकेंगे

Live Bharat Times

JioPhone 5G में आ सकता है स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

Live Bharat Times

अक्टूबर में भारतीय बाजारों में आ रही है एक नई SUV इलेक्ट्रिक कार

Live Bharat Times

Leave a Comment