Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

यूपी: मथुरा में वोट नहीं देने पर दलितों पर जानलेवा हमला! रालोद कार्यकर्ताओं पर आरोप, आधा दर्जन लोग घायल

डीएसपी ने बताया कि घायलों को चिट्ठी देकर घायलों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जहां शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा में मौके पर खड़े आरोपी।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विधानसभा चुनाव में किसी खास पार्टी को वोट नहीं देने पर अनुसूचित जाति के लोगों पर हमले का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशियल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग पथराव और हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि घटना में घायल जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, जानकारी के अनुसार मंगोरा थाना क्षेत्र के ग्राम अड्डा में रविवार को पहले चरण के मतदान में लोकदल प्रत्याशी को वोट न देने को लेकर एक जाति विशेष के लोगों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में जाटव बस्ती में जाकर समाज के लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ और फायरिंग भी की गई। जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं खून से लथपथ घायल लोग मंगोरा थाने पहुंचे. ऐसे में उसने पुलिस की बात सुनने के बजाय उन्हें भगा दिया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ईंट-पत्थर-ग्रामीण दोनों पक्षों के बीच चला गया
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले रविवार की शाम अनुसूचित समाज की बस्ती में एक विशेष जाति के लोग आए और कहा कि आपने हमारे प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं दिया. इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने तमंचे और राइफल से फायरिंग की, जिसमें अन्य तीन युवकों ने  लाठी, कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. हालांकि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर भी फेंके गए।

 

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई- डीएसपी
आपको बता दें कि इस घटना के वीडियो सोशियल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इस विवाद में बॉबी, राहुल, जगराम, गोविंदा, पन्ना, विक्रम, मोहित, सोनिया, रेखा और रिंकू घायल हो गए. हालांकि इस मामले में घायलों का कहना है कि वे थाने में शिकायत करने पहुंचे थे. वहां पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। इस दौरान डीएसपी ने बताया कि घायलों को चिट्ठी देकर घायलों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है. जहां शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आगामी निकाय चुनाव हेतु बैठक का आयोजन किया गया

Admin

उत्तर प्रदेश: 12 लाख पेंशनभोगियों को 3% महंगाई भत्ता देगी योगी सरकार, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भी मिलेगा पीएफ

Live Bharat Times

बंगलौर में बाढ़ की स्थिति कुछ हद तक थम गई; हालांकि मौसम विभाग की ओर से दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment