Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारतराज्य

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 10 हजार से कम केस, 119 की मौत, 16765 लोगों ने दी बीमारी को मात

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 8,013 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 16765 लोग कोरोना से ठीक हुए और 119 लोगों की मौत हुई।

कोविड -19
देश में कोरोना मामलों (Covid-19) में लगातार गिरावट आ रही है, जिससे ताजा मामलों (Daily Covid-19 Cases) की संख्या घटकर 10 हजार से भी कम हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,013 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 119 लोगों की मौत भी हुई। मौत के इन नए आंकड़ों के बाद देश में मौत के कुल मामलों की संख्या 5,13,843 हो गई है. अगर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1,77,50,86,335 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब सिर्फ 1.02 लाख (1,02,601) एक्टिव केस ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। वहीं, महामारी की शुरुआत से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4.23 करोड़ (4,23,07,686) हो गई है। कल के मुकाबले आज 2260 कम केस आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर 1 फीसदी पर आ गया है। कल कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए और 243 लोगों की मौत हुई।

 

दिल्ली में संक्रमण दर एक प्रतिशत के करीब
रविवार को दिल्ली में 484 मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 0.95 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले कम हो गए हैं. लेकिन टेस्टिंग लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में 50759 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 484 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 554 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। इससे साफ पता चलता है कि ठीक हुए मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों से ज्यादा है.

अब तक कुल 76 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि कल भारत में कोरोना वायरस के लिए 7,23,828 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं, देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76.74 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में देश में दैनिक सकारात्मकता दर 1.11% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.17% है।

Related posts

यूपी में कोरोना की वापसी, अमरोहा में एक की मौत 24 घंटे में मिले 261 नए केस, लखनऊ के स्कूलों में फैला संक्रमण

Live Bharat Times

केदारनाथ यात्रा : अप्रैल से हो सकती है हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग,9 कंपनियों का होगा चयन

Live Bharat Times

नवीन तिवारी – कैसे कानपुर के एक लड़के ने भारत से बाहर दो अरब डॉलर के स्टार्टअप बनाए

Live Bharat Times

Leave a Comment