Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 इतने सीजन की शुरुआत हुई , जाने क्या है खास

नई दिल्ली: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की आरंभ 26 मार्च से हो रही है

इससे पहले ही IPL को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं अब, इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ (Lawrence Booth) ने IPL की आलोचना की है, वहीं, इस आलोचना पर हिंदुस्तानीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा उत्तर दिया है

 

 

One-sixth of the year. https://t.co/TYQdAmshYK

— Lawrence Booth (@the topspin) February 24, 2022

दरअसल, लॉरेंस बूथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर IPL शेड्यूल की आलोचना की थी उन्होंने लिखा था कि IPL का शेड्यूल क्रिकेटिंग कैलेंडर का छठवां हिस्सा (लगभग दो महीने) पूरा ले लेता है इस पर अश्विन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग 6 माह तक चलती है अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लॉरेंस बूथ ने ट्वीट करते हुए IPL शेड्यूल पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट एक वर्ष का एक तिहाई (छठवां हिस्सा) ले लेता है इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो होती है वह तो पूरे छह माह तक चलती है हालांकि, उसमें खिलाड़ियों को दो मुकाबलों के बीच थोड़ा वक़्त मिल जाता है वह एक हफ्ते में एक या दो मैच खेलते हैं

अश्विन ने आगे कहा कि बेसंदेह, अभी क्रिकेट का उस स्तर (फुटबॉल) तक पहुंचना मुश्किल है इस पर कई प्रकार के प्रश्निया निशान भी हैं लेकिन, IPL एक वह लीग है, जिसमें क्रिकेट को उस स्तर तक ले जाने की पूरी क्षमता है इस बात को तमाम क्रिकेट फैन्स, रेटसंदेह, क्रिकेट खेलने वाले राष्ट्र और स्टेकहोल्डर्स पहले से ही जानते हैं इस IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट या वर्ल्ड इवेंट को छोटा भी किया जा सकता है

Related posts

IPL 2023 / ‘यश की मां ने उस दिन नहीं खाया’, रिंकू ने जिस बॉलर को धोया, उसके पिताने कहा – हार्दिक पंड्या ने मेरे बेटे को संभाला

Admin

विराट कोहली ने बनाया एक और रिकॉर्ड, टी-20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल होने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

Admin

GT Vs MI: गुजरात टाइटन्स की शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया

Live Bharat Times

Leave a Comment