
मध्य प्रदेश की बेटी प्रज्ञा सिंह ने एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.
दरअसल एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप 24 फरवरी से 3 मार्च तक कजाकिस्तान में हुआ. इस चैंपियनशिप में हिंदुस्तान का 12 मेम्बरीय दल भाग लिया. इसमें मध्य प्रदेश फेंसिंग अकादमी से 2 खिलाड़ी का चयन हुआ था. इसमें से एक प्रज्ञा सिंह भी थी.
वहीं मध्य प्रदेश प्रदेश फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह हाल ही में सीनियर ग्रांप्री 2022 में हिंदुस्तानीय टीम का हिस्सा रही थी. यह प्रतियोगिता कतर में खेली गई थी. प्रतियोगिता में जाने से पहले प्रज्ञा ने कहा था कि इस चैंपियनशिप के लिए बहुत मेहनत की है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए खेलना गर्व की बात है, मुझे खुशी है कि हिंदुस्तान के लिए खेलना का मौका मिल रहा है. कोच भूपेंद्र सिंह चौहान हमेशा योगदान करते है. बताया जा रहा है कि किसान की बेटी प्रज्ञा सिंह देशीय प्रतियोगिताओं में अब तक 11 पदक जीत चुकी है.
