
नेशनल टीवी पर आप अब तक कई फेमस सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर की तलाश में देखा जा चुका है।
टीवी पर होगा मीका सिंह का स्वयंवर:- ख़बरों की माने तो मीका सिंह टीवी पर अपना स्वयंवर रचाने वाले है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि- ये रियलिटी शो पहले हो चुके स्वयंवर की तरह ही होने वाला है। शो को कुछ ही माह में ऑन एयर करने की योजना भी बनाई जा रही है।
आगे जानकारी मिली है कि मीका सिंह शो में शादी नहीं करने वाले है। वो केवल सगाई करेंगे और उसके उपरांत में अपने रिश्ते को आगे बढ़ा सकते है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया गया है कि- शो का भाग बनने के लिए मीका सिंह बहुत ही अधिक एक्साइटेड हैं। देशभर से कंटेस्टेंट्स इस शो का भाग बनने वाले हैं।
