Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनिया

सोने की तैयारी के बीच अचानक हुआ धमाका

बिहार का भागलपुर आधी रात को बम धमाके से दहल गया है

रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुए भयंकर बम धमाके की गूंज दूर तक के इलाकों तक पहुंची विस्फोट तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुआ एक घर के अंरेट हुए भयंकर विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची जिले के एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे वैसे 5 लोगों के मृत शरीर बरामद किये जाने की सूचना है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है

 

गुरुवार आधी रात जब लोग सोने की तैयारी में थे आकस्मित भागलपुर के शहरी इलाके में एक तेज धमाका हुआ और लोग भयभीत हो गए लोगों को कुछ समझ में नहीं इनकमा कि ये आवाज भला किस वस्तु की थी लोग भिन्न-भिन्न तरह की कल्पना करने लगे सोशल मीडिया पर कुछ लोग भूकंप तक का जिक्र कर बैठे वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि आसमान में धुंआ फैला हुआ है लेकिन सच कुछ ही मिनटों में सामने आ गई

मलवे के अंरेट दबे मृत शरीरों को बाहर निकाला गया

दरअसल ये आवाज तातारपुर थाना क्षेत्र में हुए भयंकर बम धमाके की थी थाना क्षेत्र के काजवलीचक में यतीमखाना के पास एक बिल्डिंग में भयंकर धमाका हुआ ये धमाका इतना जोरदार था कि एक बिल्डिंग जहां पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गई वहीं इर्द-गिर्द के तीन मकानों के दीवारें भी टूट गई बगल के घरों में सो रहे लोग तक बुरी तरह जख्मी हो गए धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी गई वहीं ध्वस्त हुए मकान का मलवा घटनास्थल से करीब 200 से 300 मीटर तक छिटका दिखा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की बड़ी टीम सीनियर अधिकारियों के साथ पहुंची एसएसपी बाबु राम भी मौके पर पहुंचे जेसीबी की सहायता से फौरन मलवे को हटाने का कार्य शुरू किया गया मलवे के अंरेट दबे मृत शरीरों को बाहर किया जाने लगा

हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि कुल कितने लोग इस घटना में हताहत हुए हैं मौके पर पहुंचे भागलपुर के डीएम इस मामले पर वैसे खुलकर कुछ भी कहने से बचते दिखे उन्होंने 2 के मृत्यु की पुष्टि की और 7 जख्मी की पुष्टि ये कहते हुए की है कि इनकी संख्या अभी बढ़ेगी, रेस्क्यू जारी है हालांकि 5 मृत्युों की सूचना हैं

पड़ोस के घर में होता था बम बनाने का कार्य

मलवे के अंरेट कई लोग दबे मिले जिन्हें बाहर निकालकर आनन-फानन में हॉस्पिटल भेजा गया इनमें कितने लोगों की सांसे चल रही है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है बम धमाके के पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है हॉस्पिटल पहुंचे एक घायल ने बताया कि उसके पड़ोस के घर में बम बनाने का कार्य होता था, उसी घर में धमाका हुआ लेकिन इसकी जद में कई अन्य घर भी आ गये और इर्द-गिर्द के लोगों को भी क्षति पहुंची है

डीएम बोले- पहले भी हुई है ऐसी घटना

डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ वहां आतिशबाजी का सामान बनता था पहले भी यहां ऐसी घटना हुई थी पर वो हल्की थी डीएम ने कहा कि ये जाँच का विषय है कि धमाके की असली वजह क्या थी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आतिशबाजी का सामान बनाने की आड़ में बम बनाया जाता था

Related posts

कोरोना से राहत पाना बेहद मुश्किल: 56 देशों की 10 फीसदी आबादी का टीकाकरण तक नहीं, भारत में सिर्फ 2 फीसदी लोगों को मिली बूस्टर डोज

Live Bharat Times

पीएम का यूरोप दौरा लाइव: बर्लिन पहुंचने पर बच्चों से मिले मोदी, जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्ज से जल्द मिलेंगे

इमरान खान को पाकिस्तानी अदालत ने दी बड़ी राहत !

Live Bharat Times

Leave a Comment