Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

अगर आपको भी नाखून चबाने की आदत से चाहिए छुटकारा, तो अपनाये यह आसान टिप्स

नाखून चबाने की आदत आमतौर पर बचपन में ही शुरू हो जाती है

यह आदत कभी चिंता कभी स्ट्रेस के कारण भी हो सकती है ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं और यह प्रक्रिया वयस्क होने से लेकर बुढ़ापे तक चलती है वजह चाहे जो भी हो, नाखून चबाना किसी भी आयु के जाहीरि के लिए हानिकारक होता है बार बार दातों से नाखून काटने से आपके नाखूनों के आसपास की खाल में रेट्द हो सकता है और उस टिशु में हानि पहुंच सकता है जिसमें नाखून बढ़ते हैं नाखून चबाने की आदत से हाथों की गंदगी पेट तक चली जाती है और उनसे संक्रमण हो जाता है सभी चिकित्सक की राय यही होती है कि इस आदत को तुरंत खत्म कर दे हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरीके से इस आदत से आप छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप सरल घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं ताकि इससे होने वाली परेशानियों से बचा जा सके

 

1) आप अपने नाखूनों को छोटा रखें जब तक आपके नाखून छोटे रहेंगे तब तक आप उन्हें सरली से मुंह से नहीं चबा पाएंगे नाखून ट्रिमिंग की प्रक्रिया को जल्द ही दोहराना होगा क्योंकि नाखून बहुत जल्दी बढ़ने लगते हैं

2) मैनीक्योर की प्रक्रिया में नाखूनों को खूबसूरत बनाया जाता है जब आपके नाखून दिखने में खूबसूरत होते हैं, तब इन्हे चबाने से बचाया जा सकता है

3) इस आदत से बचने के लिए आप नाखूनों में गड़बड़ स्वाद का नेलपेंट लगा सकती हैं जब आप नाखून चबाती हैं तो इसका गड़बड़ स्वाद आपको ऐसा करने से रोकने में सहायता कर सकता है

4) आप अपने नाखूनों में कोई नेल एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें या फिर किसी बैंडेज से इसको कवर कर दें ऐसा करने से नाखून चबाने की आदत से बचा जा सकता है

आप यह पहचानने की प्रयास करें कि किस स्थिति में आपको नाखून चबाने की इच्छा होती है साथ ही साथ ऐसे में आप अपने दिमाग को डाइवर्ट करें जिससे कि आपकी नाखून चबाने की आदत कम हो जाये

Related posts

Weight Loss: नेगेटिव कैलोरी वाले फूड वजन घटाने के लिए कैसे फायदेमंद होते हैं?

Admin

हार्ट अटैक से बचाएगा आयुर्वेद आइए जानते है कैसे। आइए जानते है कुछ उपाए।

Live Bharat Times

इन फलों को छीलकर खाने की गलती न करें, नहीं तो आपको पोषण नहीं मिलेगा

Live Bharat Times

Leave a Comment