Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

सिंगिंग डेब्यू करती आयीं नजर मलंग ऐक्ट्रेस एली अवराम, इस गाने में ढा रहीं कहर

फिल्म मलंग ऐक्ट्रेस एली अवराम ने वुमन्स डे ( Womens Day) पर सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाया है.

अविना शाह के गाने कुड़ी मैं मीन के साथ ही एली अवराम ने बतौर सिंगर डेब्यू किया है. इस गाने में अविना शाह और एली अवराम के बीच एक बहुत बढ़िया केमिस्ट्री दिख रही है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है.जहां इसे एली और अविना ने गाया है,

 

वहीं इसके लिरिक्स भी इन दोनों के अलावा ज़ैन खान ने लिखे हैं. इस गाने में सिंगिंग के साथ-साथ एली अवराम अपना दमदार डांसिंग स्किल्स भी दिखा रही हैं. इस गाने के लिए डांस मूव्स भी एली ने स्वयं तैयार किया है. कुड़ी मैं मीन गाने में एली बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं, जो आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग में उनके दमदार भूमिका की याद भी दिलाती हैं.

Related posts

अक्षय कुमार के फैन्स के लिए खुशखबरी, अब ऐसे भी देख सकते हैं फिल्म

Live Bharat Times

शिल्पा शेट्टी ने एक विशेष वीडियो के साथ इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग पूरी की!

Admin

हैप्पी बर्थडे: ‘जजमेंटल है क्या’ के बाद कंगना की फिल्म ने बॉयकॉट होने के बाद भी की कीमत से ज्यादा कमाई, विवादों के बावजूद है बॉक्स ऑफिस क्वीन

Live Bharat Times

Leave a Comment