
रूस के हमले से किंडर गार्डन तबाह।
यूक्रेन युद्ध को 56 दिन हो चुके हैं। इतना समय बीत जाने के बाद भी युद्ध की तपिश कम नहीं हो रही है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन भी भारी आर्थिक संकट की चपेट में आ रहा है. आईएमएफ ने आशंका जताई है कि यूक्रेन पर इस साल उसके सकल घरेलू उत्पाद के 86 फीसदी के बराबर विदेशी कर्ज होगा। वहीं, देश का बजट घाटा 17.8% तक पहुंच जाएगा।
उधर, रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को यूक्रेन पर एक ही दिन में 1100 हमले किए गए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में डोनबास में 20,000 भाड़े के सैनिकों को तैनात किया है। रूस ने इन भाड़े के सैनिकों को सीरिया, लीबिया और जॉर्जिया से वैगनर समूह के माध्यम से तैनात किया है, जो अपनी सेना की एक अज्ञात टुकड़ी है।
