Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर केमिकल भरा टैंकर पलटा: कार बचाने की तलाश में हुआ हादसा, डेढ़ घंटे तक एनएच-9 की सर्विस लेन पर ट्रैफिक बंद रहा

 

गाजियाबाद में यूपी बॉर्डर पर एथिल से भरे टैंकर को थ्री हाइड्रा कहकर सीधा कर दिया।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा और वह सड़क पर फैल गया। हादसे की आशंका को देखते हुए दिल्ली से यूपी जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन (NH-9) करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही। तीन बड़े हाइड्रा की मदद से टैंकर को सीधा कर रवाना किया गया.

इथाइल साहिबाबाद से कसना जा रहा था
टैंकर चालक दीपक ने बताया, वह साहिबाबाद से एथिल केमिकल लेकर नोएडा के कासना स्थित एक फैक्ट्री में जा रहा था. जैसे ही वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर पहुंचे तो सामने से कार को बचाने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चालक, दीपक ने पुलिस को बताया कि अगर सूरज की रोशनी तेज होती तो रसायन आग का खतरा हो सकता था, क्योंकि यह अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है। इधर, धीरे-धीरे टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ निकलने लगा, जो सड़क पर बहने लगा.

केमिकल लीक से दहशत
पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी पहुंची और टैंकर पर छिड़काव किया ताकि वह गर्मी को पकड़ न सके। इधर, मौके पर कई सारस आए लेकिन भारी टैंकर को सीधा नहीं कर पाए। इसके बाद तीन हाइड्रा मशीन बुलाकर टैंकर को सीधा किया गया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक एनएच-9 पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रही। वहां से सिर्फ बाइकों को ही जाने की इजाजत थी। इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Related posts

पचपदरा: नहीं थम रहा बजरी माफियाओं और ठेकेदार के बीच गतिरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी..!!

Admin

यूपी में बीजेपी को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, सपा में शामिल

Live Bharat Times

यूपी में 3 मई से बारिश के आसार: प्रयागराज समेत 4 शहरों का पारा 45 डिग्री के पार, अगले 5 दिनों तक रहेगी भीषण गर्मी

Live Bharat Times

Leave a Comment