
दिल्ली से सटे जिले गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. गाजियाबाद में अब तक 97 छात्र और 20 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण 35 स्कूल-कॉलेजों में पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन शहरों दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा से लगे 62 स्कूल और कॉलेज संक्रमण की चपेट में हैं.
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गाजियाबाद के केआर मंगलम स्कूल और डीपीएस इंदिरापुरम में ही संक्रमितों की संख्या 15 है. ज्यादातर स्कूलों में औसतन एक संक्रमित छात्र है। कोरोना संक्रमित शिक्षकों की बात करें तो 16 स्कूल और कॉलेज इनसे प्रभावित हैं. केआर और डीपीएस में ही 3-3 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उधर, गुरुवार सुबह जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. इनमें छात्रों की संख्या आठ है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि अब गाजियाबाद में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 306 हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 46 मरीज कोरोना के होम आइसोलेशन से बाहर आए हैं। उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। 306 सक्रिय मामलों में, केवल एक छात्र को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता थी। बाकी होम आइसोलेशन में आराम कर रहे हैं।
