Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नस

Axis Bank में खाता रखने वालों के ल‍िए बुरी खबर, 1 जून से अब ज्‍यादा देने होंगे चार्जेस, बदल गये नियम …

अगर आपका अकाउंट भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) में है तो यह खबर आपके बहुत काम की है.

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सेविंग्स अकाउंट्स पर सर्विस चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है. इसका असर सभी ग्राहकों पर पड़ेगा. बैंक का यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा. बैंक ने अकाउंट में मेंटेन किए जाने वाले मिनिमम बैलेंस की लिमिट बढ़ा दी है. अगर आप बढ़ा हुआ बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो मंथली सर्विस चार्ज भी पहले से ज्यादा देना होगा.

बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि सेविंग्स / सैलरी अकाउंट के टैरिफ स्ट्रक्चर में 1 जून, 2022 से बदलाव किया जा रहा है. कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र में मंथली मिनिमम बैलेंस को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो डेबिट सक्सेस नहीं होने पर लगने वाली पेनाल्टी भी बढ़ा दी गई है.यह आने वाली 1 जुलाई से प्रभावी होगी. 600 रुपये हुआ मंथली सर्विस चार्ज एक्सिस बैंक के ग्राहक यदि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो पहले से ज्यादा सर्विस चार्ज देना होगा.

चार्जेस में बढ़ोती

मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए अधिकतम मंथली सर्विस चार्ज अब 600 रुपये होगा. सेमी-अर्बन एरिया के लिए यह 300 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 250 रुपये होगा. ऑटो डेबिट फेल होने पर लगेगी इतनी पेनाल्टी नेशनल ऑटोमेटिड क्लीयरिंग हाउस (NACH) के फेल होने पर शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये तक कर दी गई है.पहले रिटर्न के लिए INR.375, दूसरे रिटर्न के लिए INR.425, और तीसरे और बाद के रिटर्न के लिए INR.500 से शुल्क बढ़ाकर INR.500 प्रति उदाहरण कर दिया गया है। यह चार्ज 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा।ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज में भी 50 रुपये का इजाफा हो गया है ऑटो डेबिट विफलता और स्थायी निर्देश अस्वीकृति शुल्क- 1 जुलाई 2022 से इस शुल्क को 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रति विफलता कर दिया गया है।. आप बैंक से चेकबुक इश्यू कराते हैं तो इसके लिए भी आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. बदलाव के बाद प्रति लीफ चेक बुक की कीमत 2.50 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये कर दी गई है. यह बदलाव भी 1 जुलाई से प्रभावी होगा. फिजिकल डिटेल और डुप्लीकेट पासबुक फीस के तौर पर 75 रुपये की बजाय अब 100 रुपये देने होंगे. यह बदलाव भी 1 जुलाई से प्रभावी होगा.

 

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO

Live Bharat Times

ICSI ने मानेसर में खोला चौथा कॉर्पोरेट गवर्नेंस सेंटर

Live Bharat Times

सोने में निवेश: 20 जून से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 5,041 रुपये में मिलेगा 1 ग्राम सोना

Live Bharat Times

Leave a Comment