
कल लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी की घटना के बाद आज रेलवे पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को खंगालते हुए सभी स्टेशनों को पार किया. इस दौरान रेलवे एसपी आमिर सुहानी समेत बड़ी संख्या में जीआरपी व आरपीएफ ने खुद विक्रमशिला एक्सप्रेस को जमालपुर पहुंचाया। जमालपुर में दूर-दूर से आने वाली हर एक्सप्रेस ट्रेन को पुलिस सुरक्षा के बीच ट्रेन में डायवर्ट किया जा रहा है.
अग्निपथ में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार की सुबह लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी गई. कुछ देर बाद लखीसराय बाईपास के पास आउटर सिग्नल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस में भी आग लग गई। आज विक्रमशिला एक्सप्रेस की जली हुई बोगियों को हटाकर चलाया गया। ट्रेन मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर पहुंची तो कड़ी सुरक्षा के बीच उसे रोक दिया गया.
स्टेशन पर फूड स्टॉल पर तोड़फोड़ के बाद लूटा गया सामान
इधर, शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन स्थित फूड स्टॉल में तोड़फोड़ की और फिर खाने-पीने का सामान लूट लिया. हालांकि प्रदर्शनकारियों की आड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे जो स्टॉल लूटने के इरादे से आए थे। स्टेशन के सभी 6 स्टालों में तोड़फोड़ की और काफी नुकसान किया. स्टालों में रखे खाने-पीने का सामान लूट लिया।
हाथ में तिरंगा और डंडे लेकर स्टेशन पर दो घंटे तोड़फोड़
आंदोलनकारी छात्र हाथों में तिरंगा और डंडे लेकर लखीसराय स्टेशन पहुंचे थे. पहले लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला को आग के हवाले किया गया, फिर जमकर हंगामा हुआ। करीब दो घंटे तक वे स्टेशन में तोड़फोड़ करते रहे। रेलवे ट्रैक पर स्टील की बेंच लगाई। तांडव उग्र था।
