Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

ड्रॉ नहीं, पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज जीतेगा भारत – मोहम्मद सिराज

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच शुक्रवार से बर्मिंघम में पिछले साल अधूरी छूटी सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. भारत भले ही सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन उस पर विजयी स्कोर बनाए रखने का बहुत ही ज्यादा दबाव है. करोड़ों भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि या तो टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस आखिरी टेस्ट में अगर जीत हासिल न करे, तो कम से कम ड्रा जरूर खेले. बहरहाल, मैच को लेकर उत्साह और माहौल एकदम पर चरम पर है. यूं तो इस मुकाबले में कई व्यक्तिगत टक्कर हैं, लेकिन चर्चा सबसे बड़ी टक्कर विराट कोहली और एंडरसन के बीच को लेकर है. मेजबान मीडिया भी इस टक्कर को बहुत ही जोर-शोर से हवा दे रहा है, तो पूर्व दिग्गजों के बीच भी यह चर्चा है.

चलिए हम आपके लिए लेकर आए  हैं इन दोनों के बीच पिछले पांच सालों में कौन किस पर भरी पड़ा है. यह भिड़ंत सालक 2012 में शुरू हुयी थी और अब यह साल 2022 आ पहुंचा है और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यह एक-दूसरे के खिलाफ छठी (पांचवीं सीरीज) होने जा रही है. चलिए देखिए कि विराट की एंडरसन के खिलाफ पिछली पांच टक्करों की कहानी कैसी रही.

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

श्रीलंका में आपातकाल: कोलंबो में सेना तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच खुली दुकानें; भारत ने ईंधन की कमी दूर करने के लिए भेजा 40,000 टन डीजल

Live Bharat Times

सचिन के पैर छूने लगे जोंटी रोड्स: एमआई की लगातार पांचवीं हार के बाद हुई घटना, जोंटी थे मुंबई के पहले फील्डिंग कोच

Live Bharat Times

RCB ने बदली मैक्सवेल की किस्मत: IPL फ्रॉड कहा था लेकिन RCB ने 14.25 करोड़ में खरीदा,

Live Bharat Times

Leave a Comment