
भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गये दुसरे वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए ,,इंग्लैंड के विरुद्ध पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के सामने घुटने टेक दिए। भारत की पारी 38.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा डेविड विली, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने निराशाजनक आगाज किया, जिससे टीम उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में आउट हो गए। शिखर धवन (26 गेंदों में 9) नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। दोनों टॉप्ली का शिकार बने। ऋषभ पंत ने भी शून्य पर विकेट खोया। उन्हें कार्स ने अपने जाल में फंसाया। विराट कोहली (25 गेंदों में 16) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12वें ओव में विली का शिकार बन गए। भारत की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके चार विकेट 31 के कुल स्कोर पर गिर गए..
