Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनिया

आज ही के दिन शुरुआत हुई थी वाल्ट के सपने डिज्नीलैंड की

आज ही के दिन 17 जुलाई 1955 को अमेरिका के केलिफ़ोर्निआ में पहली बार डिज्नीलैंड खोला गया था।  यह पार्क वाल्ट डिज्नी का एक सपना था।वाल्ट डिज्नी की प्रसिद्धि दुनिया भर में एक कार्टून एनिमेटर के रूप में हैं।  उन्होंने जो भी कार्टून बनाया वो दुनिया भर में पसंद किया गया।  उनके द्वारा बनाया गया कार्टून मिक्की माउस ने तो प्रसिद्धि की सारी  सीमाएं ही लांघ दी।  डिज्नीलैंड पार्क को दुनिया के सबसे पसंदीदा मनोरंजक स्थलों में से एक माना जाता है।

बताते हैं वाल्ट डिज्नी की दोनों बेतिया जब छोटी थी तब वो उन्हें एक पार्क में घूमने ले गए।  उस दौरान पार्क में मौजूद अन्य बच्चे काफी मस्ती कर रहे थे लेकिन उनकी दोनों बेटिया चुपचाप एक किनारे बैठी हुई थी, क्योंकि उन्हें वहां बोरियत हो रही थी।  यह देखकर वाल्ट के मन में मनोरंजन से भरी एक ऐसी दुनिया बनाने का ख्याल आया जहाँ बच्चों से लेकर बड़े तक आनंद उठा सके।  काफी समय, प्रयास, वक़्त और परिश्रम के बाद उनका सपना आखिरकार डिज्नीलैंड के रूप में साकार हुआ, जिसकी दीवानगी बच्चो से लेकर बड़ों तक में खूब देखी जा सकती है।  उनकी इसी सोच ने डिज्नीलैंड की नीव रखी जिसे वाल्ट डिज्नीलैंड भी कहा जाता है।  डिज्नीलैंड का निर्माण कार्य सं 1954 में शुरू हुआ और 1955 में इसका उद्धघाटन हुआ।  इस पार्क को लेकर लोगो में इस कदर क्रेज था की हज़ारों की संख्या में बिन बुलाए लोग पहुंच गए।  खाने पीने की चीज़े ख़तम हो गयी और कुछ जगह भगदड़ भी हो गयी।  वाल्ट डिज्नी चाहते थे कि पार्क में बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ कुछ सिखाया भी जाए।  इसके लिए पार्क में अलग अलग थीम राखी गयी।  आज दुनिया के अलग अलग देशों में डिज्नी   लैंड खुला हुआ है जहाँ बच्चों के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था है।

 Follow us on FacebookTwitter & Youtube.

Related posts

यूक्रेन को बंधुआ मजदूर बना रहा रूस: यूक्रेन का आरोप- रूसी सेना ने मारियुपोल से 4,500 लोगों का अपहरण किया; पासपोर्ट छीनना

Live Bharat Times

श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर पर धावा बोला, किचन की तलाशी ली |

Live Bharat Times

यूक्रेन पर हमले का 35वां दिन लाइव: यूक्रेन का दावा- कीव से रूस का हटना ध्यान भटकाने की साजिश, अमेरिका ने कहा- रूसी सैनिक कम नहीं, बढ़ रहे हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment