Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
दुनिया

World Emoji Day : आखिरकर क्यू मनाया जाता है, आईए जानते है इसके महत्व और इतिहास को।

World Emoji day 2k22 : आज के वर्तमान दौर में हर कोई इमोजी का इस्तेमाल करता है, अब चाहे आपका मूड अच्छा हो या खराब शब्दो से ज्यादा हम इमोजी को यूज में लाते है किसी को अपनी बात समझाने या बताने के लिए।

ऐसे में हर साल आज ही के दिन 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है, और इसका मकसद लोगो को इसके इतिहास के बारे में बताना है। इसलिए न्यूज रिच के इस आर्टिकल में आपको इसके मानने का इतिहास बताएंगे।

इमोजी डे बनाने हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है और इसके मानने का मकसद  इमोजी से जुड़े इतिहास को बताना है। ऐसे में हम किसी दिन को तब सेलिब्रेट करते है, जिस दिन उसकी शुरुआत होती है, पर वर्ल्ड इमोजी डे पर ऐसा नहीं है।
असल में इमोजी की शुरुआत इसलिए की गई ताकि जब कोई किसी को मैसेज भेजे तो सामने वाले को साउंड हो की कोई मैसेज आया है।
लेकिन जैसे जैसे ये लोकप्रिय होता गया लोग बिना मैसेज के भी इमोजी सेंड करने लगे।
ऐसे में हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाने लगा।

•  इसकी लोकप्रियता को देखते हुए साल 2014, 17 जुलाई से वर्ल्ड         इमोजी डे की शुरुआत की गई।
•    ऑक्सफोर्ड ने अपनी डिक्शनरी में इमोजी शब्द को साल 2013 में        शामिल किया।
•    इमोजी को साल 2015 में वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना गया।

Follow us on Facebook, Twitter & Youtube.

Related posts

कोरोना के चलते 28 फरवरी तक जारी रहेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, डीजीसीए ने लिया फैसला

Live Bharat Times

आज ही के दिन शुरुआत हुई थी वाल्ट के सपने डिज्नीलैंड की

Live Bharat Times

यूक्रेन पर वोटिंग से नदारद रहने पर रूस ने भारत समेत इन देशों का किया शुक्रिया, कहा- अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुके

Live Bharat Times

Leave a Comment