Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

जिले के सभी प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनत छात्र – छात्राओं की टीम प्रतियोगिता में ले रही है हिस्सा*

पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद,युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन* की ओर से तीन दिवसीय *जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता* का आरंभ सेक्टर फोर स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ *सदर विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., सांसद प्रतिनिधि ए के वर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित* कर किया। मौके पर अपने संबोधन में *माननीय विधायक विरंची नारायण* ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देख कर अच्छा लग रहा है। अपनी प्रतिभा के माध्यम से यह खिलाड़ी आगे देश और दुनिया में भी खेल का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है, अनुशासन को जीवन के हर स्तर पर आत्मसात करने की बात कहीं। विधायक ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर *उपायुक्त कुलदीप चौधरी* ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पंचायत व प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करके खिलाड़ी जिला में पहुंचे हैं। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी खिलाड़ियों की अपनी – अपनी विविधता है। युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलों से स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इनसे मनुष्य का चिरित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। खेल से ही शरीर पुष्ट होता है और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेल से एक – दूसरे के बीच समन्वय की भावना उत्पन्न होती है। काम करने के लिए रणनीति निर्धारण में भी सफलता मिलती है। जीवन में खेल का होना काफी आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि यह खिलाड़ी आगे चलकर जिला व राज्य को गौरांवित करेंगे। अपने प्रतिभाशाली जौहर से अंतर्राष्ट्रीय – राष्ट्रीय खेलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

 

Follow us on FacebookTwitter & Youtube.

Related posts

IND Vs AUS / रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में इतिहास रचा; भारतीय बल्लेबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गया

Live Bharat Times

ऋषभ पंत करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें नंबर पर पहुंचे, विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष -10 से बाहर

Live Bharat Times

पाक के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने गंवाया विशेष कीर्तिमान

Live Bharat Times

Leave a Comment