Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

बीसीसीआई का बायजूस पर करोड़ों रुपया बाकी, पेटीएम भी छोड़ना चाहता है टाइटल स्पांसरशिप

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के प्रायोजक बायजूस पर कथित रूप से बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रूपये का बकाया है जबकि ‘टाइटल’ प्रायोजक पेटीएम ने बोर्ड से अपने अधिकार तीसरे पक्ष को देने का अनुरोध किया है। अप्रैल में ही एडटेक कंपनी बायजूस और बीसीसीआई ने अपनी साझेदारी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के अंत तक बढ़ाने पर सहमति जतायी थी जिसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में गुरूवार को इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बैठक के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘अब तक बायजूस पर बोर्ड का 86.21 करोड़ रूपये का बकाया है. ’’

बायजूस के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने बीसीसीआई से करार बढ़ाया है लेकिन इस पर अभी हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। अनुबंध पर हस्ताक्षर होते ही भुगतान करार की शर्तों के अनुसार कर दिया जायेगा. इसलिये हमारी ओर से कोई राशि बकाया नहीं है।  ’’

दूसरी और फिनटेक कंपनी पेटीएम ने बीसीसीआई से अपने भारत के घरेलू क्रिकेट ‘टाइटल’ अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया है।  पेटीएम और बीसीसीआई के बीच मौजूदा करार सितंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2023 तक का है। सूत्र ने कहा, ‘‘पेटीएम ने बीसीसीआई से प्रायोजन को किसी अन्य कंपनी को सौंपने का अनुरोध किया है और बोर्ड इस पर विचार कर रहा है।’’ अगस्त 2019 में पेटीएम ने भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के मैचों के ‘टाइटल’ प्रायोजक के तौर पर जुड़ाव चार साल के लिये बढ़ाया था।

 

Follow us on FacebookTwitter & Youtube.

Related posts

19 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दो वनडे जीत: श्रीलंका 2-1 से सीरीज में आगे; श्रीलंका के पास 30 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका

Live Bharat Times

IPL 2023: IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के लिए विराट कोहली ने की राजस्थान रॉयल्स की यशस्वी जयसवाल की तारीफ

Live Bharat Times

1st ODI: बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद लगातार पांचवी बार न्यूजीलैंड से हारा भारत

Admin

Leave a Comment