Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालयों को बताया फर्जी,दिल्ली में सबसे ज्यादा

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शुक्रवार, 26 अगस्त को फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। इस समय जहां एक ओर से देश भर में संचालित तमाम विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है, इस बीच यूजीसी की ओर से 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी यानी गैर मान्यता प्राप्त करार दिया है। यूजीसी ने सूची जारी करने के साथ ही विद्यार्थियों को चेताया भी है कि वे इन संस्थानों में दाखिला न लें। अगर विद्यार्थी इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं तो उनकी डिग्री की स्वीकार्यता नहीं होगी।  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से फर्जी और स्वयंभू घोषित किए गए विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा संस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं। फर्जी घोषित इन विश्वविद्यालयों को किसी भी प्रकार की डिग्री पाठ्यक्रम चलाने, उनमें दाखिला लेने और परीक्षा के बाद डिग्री देने की अनुमति नहीं दी गई है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे कम से कम 21 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं दिया गया।

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस
  2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज
  3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय
  5. एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय
  6. भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान
  7. स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी)
  8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)

Related posts

खेल वतन पंजाब की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 21 सितंबर तक

Live Bharat Times

IPL पर फिर कोरोना का खतरा, दिल्ली की पूरी टीम क्वारेंटाइन; फिजियो और एक खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव

Live Bharat Times

हार के बावजूद अखिलेश यादव के लिए ये आंकड़े लेकर आए हैं बड़ी राहत, बदल सकता है 2024 का गणित

Live Bharat Times

Leave a Comment