Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एलपीजी सिलेंडर में आई 100 रुपय तक की कमी, जाने विविन्न राज्यों की एलपीजी दाम।

नई दिल्ली में महीने के शुरुआत में गैस के दामों में कमी देखी जा सकती है। ऐसे में आज से नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 100 रुपए तक की कटौती की गई है। ऐसे में कमर्शियल गैस (19 किलो)  दिल्ली में 91.50 रुपए और वही बात कोलकाता की करे तो दाम 100 रुपए है।
ऐसे में बात अगर मुंबई की करे तो यह पर कमर्शियल गैस के दाम 92 रुपए तो चेन्नई में 98 रुपए तक की कटौती की गई हैं।

वही बात घरेलू गैस के दामों की करे तो ये गैस आपको उसी रेट लिस्ट पर मिलेंगे। आखिरी बार घेरलू गैस के दाम में 6 जुलाई को बदलाव देखने को मिला था।
जहा इसके दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए थे। ऐसे में 6 जुलाई से लेकर अभी तक घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
और बात अगर घरेलू गैस के दामों की करे तो दिल्ली में अभी ये +1100 रुपए से उपर मिल रहा है।

Related posts

RBI ने लिया बड़ा फैसला: इस बैंक के लेन-देन पर रोक, ग्राहकों पर क्या होगा असर?

Admin

आज ही है दिवाली २०२२ का शुभ मुहूर्त जाने सबसे बढ़ीया मुहूर्त

Live Bharat Times

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि, ‘कई युवाओं को प्रेरित किया, उनके सपनों को एक साथ पूरा करना होगा’

Live Bharat Times

Leave a Comment