

नई दिल्ली में महीने के शुरुआत में गैस के दामों में कमी देखी जा सकती है। ऐसे में आज से नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 100 रुपए तक की कटौती की गई है। ऐसे में कमर्शियल गैस (19 किलो) दिल्ली में 91.50 रुपए और वही बात कोलकाता की करे तो दाम 100 रुपए है।
ऐसे में बात अगर मुंबई की करे तो यह पर कमर्शियल गैस के दाम 92 रुपए तो चेन्नई में 98 रुपए तक की कटौती की गई हैं।
वही बात घरेलू गैस के दामों की करे तो ये गैस आपको उसी रेट लिस्ट पर मिलेंगे। आखिरी बार घेरलू गैस के दाम में 6 जुलाई को बदलाव देखने को मिला था।
जहा इसके दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए थे। ऐसे में 6 जुलाई से लेकर अभी तक घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
और बात अगर घरेलू गैस के दामों की करे तो दिल्ली में अभी ये +1100 रुपए से उपर मिल रहा है।
