Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

नौसेना की बढ़ेगी ताकत, INS Vikrant है भारत का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट |

भारत हर क्षेत्र में खुद को ताकतवर बनाने में जुट गया है।नौसेना, वायु सेना या थल सेना सभी खेमों में भारत खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर ‘आईएनएस विक्रांत’ भारतीय नौसेना को सौंपेंगे। इसे भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा जहाज बताया जा रहा है। भारत के पहले स्वदेश विमानवाहक विक्रांत को 15 अगस्त, 2022 को भारतीय नौसेना के बड़े खेमे में शामिल कर लिया गया है। इसे Indian Navy के इन-हाउस डायरेक्टरेट ऑफ नेवल डिजाइन (DND) द्वारा डिजाइन किया गया है। इस खबर में हम आपको INS विक्रांत की खासियत बताएंगे।इसका नाम विक्रांत भारत के पहले विमानवाहक पोत, भारतीय नौसेना जहाज INS Vikrant के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। इसको बनाने में 20,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। भारतीय नौसेना को विक्रांत सौंपने से पहले कई परीक्षण किए गए थे। यह समुद्री परीक्षण साल 2021 के अगस्त से ही शुरू हो गया था। इसके बाद चौथे और अंतिम चरण के सफल परीक्षण के बाद ही इसे आगे बढ़ाया गया है।INS Vikrant के सफलतापूर्वक नौसेना में शामिल होने के बाद भारत को उस सूची में शामिल किया गया है जिन देशों के पास स्वदेश में बना एयरक्राफ्ट कैरियर हो। आपको बता दें, विमानवाहक पोत विक्रांत करीब 45,000 टन का है जिसकी लंबाई 262 मीटर और चौड़ाई 62 मीटर है। इस पर 30 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ले जाए जा सकते हैं।

Related posts

देहरादून : चार धाम यात्रा के दौरान मिलेगा फुल मोबाइल नेटवर्क, बनेंगे वाई फाई जोन

Live Bharat Times

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका

Live Bharat Times

KMC ने Staff Nurse के पदों पर नौकरी पाने का मौका, देखें डिटेल और करें आवेदन

Live Bharat Times

Leave a Comment