Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में

एक्ट्रेस और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मौत के मामले की परते खोलने के लिए इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है। फोगाट का परिवार पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील कर रहा था। परिवार की मांग को देखते हुए गोवा सरकार ने जांच सीबीआई को सौंपने का मन बनाय़ा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि लोग लगातार खासकर सीबीआई जांच की मांग कर रहा थे। हम इस केस को आज सीबीआई को सौंप रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने हैंडओवर के लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है। हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है कि वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की डिमांड है।

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की पिछले महीने गोवा में मौत हो गई थी और ऐसी आशंका है कि उनकी हत्या की गई थी। सावंत ने पणजी में पत्रकारों से कहा कि गोवा पुलिस ने मामले की ‘‘बहुत अच्छी जांच’’ की है और उसे कुछ सुराग भी मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हरियाणा के लोगों तथा सोनाली फोगाट की बेटी की मांग के कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने का निर्णय लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय गृह मंत्रालय को निजी रूप से पत्र लिखूंगा।’’

Related posts

आंवला के साइड इफेक्ट इन लोगों को बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं खाना चाहिए आंवला, बढ़ सकती है परेशानी

Live Bharat Times

महाराष्ट्र: मुंबई में होगा आतंकी हमला? NIA को मिला ई-मेल, भेजने वाले ने खुद को बताया तालिबानी

Admin

साइकिल चलाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं, लेकिन लोगों साइकिलिंग से बचते हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment