Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
कैरियर / जॉबब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान के रचित अग्रवाल का 6 करोड का सालाना पैकज

उच्‍च शिक्षा हासिल करने के बाद भी कई युवा बेरोजगार रह जाते हैं, मगर इस मामले में रचित अग्रवाल की कहानी सबसे जुदा और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है। रचित अग्रवाल वो शख्‍स है, जिसे 6 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी मिली है। वो भी पढ़ाई खत्‍म होने के साथ ही। संभवतया रचित अग्रवाल राजस्‍थान का वो पहला युवा है, जिसे इतनी तगड़ी तनख्‍वाह वाली जॉब ऑफर हुई है।करोड़ों की नौकरी पाने वाले रचित अग्रवाल की शुरुआती शिक्षा कोटा के ही निजी स्‍कूल से हुई। इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करते समय रचित ने यूएस के विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई की ठानी और स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट दिया, जो एक स्‍टेंडर्ड का एग्‍जाम है। इसी के जरिए यूएस के कॉलेजों में दाखिला मिलता है।रचित ने यूएस में पढ़ाई के दौरान तीन स्‍टार्ट अप शुरू किए। उनमें से दो के लिए धन जुटाया और प्रमुख क्रिप्‍टो कंपनियों में कुल मिलाकर पांच इंटर्नशिप की। रचित की पढ़ाई इसी साल मई में पूरी हुई। डिग्री मिलने पर इन्‍होंने कई कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन किया। एक बड़ी कंपनी ने इन्‍हें निगोशिएशन के बाद सालाना 8 लाख यूएस डॉलर करीब 6 करोड़ की जॉब ऑफर की है।

Related posts

अडानी ग्रुप के शेयर में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, लंबे वक्त बाद दिखी तेजी

Admin

पान के पत्ते के अलग-अलग प्रयोग से होंगी आपकी अनेक समस्याएं दूर, जाने विस्तार से

Admin

फरीदाबाद: मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ज्वेलर से 32 लाख रुपये और 750 ग्राम सोना लूटा

Live Bharat Times

Leave a Comment