

अमेरिका के एक दिग्गज कारोबारी ने अपनी पचास साल पुरानी कंपनी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दान कर दी। दरअसल ऐसा करने वाले शख्स का नाम है यवोन चेनार्ड जिनकी कंपनी पेटागोनिया कुल 240000 करोड़ की कमाई पर्यावरण के बचाव के लिए दे दी ।
उनकी पत्नी और दोनो बच्चो ने आपसी सहमति से इस बात पर राजी हुए और उन्होंने अपनी जीवन की सारी कमाई दान कर दी।
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कम्पनी के संस्थापक योवन चनर्ड ने कहा की उन्होंने अधिकृत बयान जारी कर के अपने सभी कॉर्पोर्ट राजस्व को जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन और भूमि रक्षा के लिए दान कर दी।
वही कंपनी का मजूदा टर्नओवर की बात करे तो कुल 8000 करोड़ की सालाना कमाई की जाती है।
चेनर्ड ने कहा धरती की हालत बेहद गंभीर है ऐसे में उसके संरक्षण के लिए हम ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, नही तो ये धरती किसी के लिए भी सुरक्षित नही बचेगी।
