

माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी के द्वारा १ अक्टूबर को ५जी सर्विस को लांच किया जायेगा। अभी वर्तमान में ४ जी सर्विस चालू हे।
५ जी सर्विस कैसे काम करता हे
यह मोबाइल नेटवर्क की एक नयी टेक्नोलॉजी है और पिछले सभी नेटवर्क जेनरेशंस के मुकाबले 5जी नेटवर्क की वायरलेस डेटा क्षेत्र में काफी बड़ी भूमिका होगी.
५ जी वायर लेस्स तकनीक हे जिसमें मल्टी जी बी पि स पिक डेटा , डेटा स्पीड , अल्ट्रा लौ लेटेंसी , और विशाल नेटवर्क हे
२जी और ३ जी के बाद भारत में बढ़ती देता की खपत के लिए ४ जी लाया गया किन्तु अभी और भी विकसित होने के कारण ५ जी के लिए फ़ाइबरजेस्शन जरुरी हर। जो एक शेयर्ड नेटवर्क पर काम करते हे। ५ जी नेटवर्क लोड लेने में भी सक्षम हे।
५ जी की नीलामी में कई कंपनीओ ने अपना अपना हिस्सा खरीद लिया हे। शुरुआत में ५ जी एयरटेल के साथ काम करेगा बाद में सभी नेटवर्क में शामिल हो जायेगा ।
