Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा के अभद्र नेता श्रीकांत के समर्थन में उतरे त्यागी समाज, पुलिस व प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

नोएडा :

नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी के बाहर सोमवार को त्यागी समुदाय के लोग श्रीकांत त्यागी के परिवार के समर्थन में धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे त्यागी समुदाय के लोग नोएडा अथॉरिटी से मांग कर रहे हैं कि अनु त्यागी के घर के बाहर उखड़े पेड़ 24 घंटे के भीतर वापस लगाए जाएं. त्यागी समाज के लोगों ने नोएडा अथॉरिटी को 24 घंटे का समय देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर शुरू किया था, उनकी सूची भी दी जाए.

नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी के बाहर सोमवार को मंगेराम त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समुदाय के लोगों ने धरना दिया. धरने पर बैठे मंगेराम त्यागी ने इस दौरान कहा कि अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चलाने वाले नोएडा अथॉरिटी के किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना दी जाए. इसके साथ ही अनु त्यागी के घर के बाहर जितने भी पेड़ उखड़ गए हैं, उन्हें दोबारा लगाना चाहिए. जिसके लिए धरने पर बैठे मंगेराम त्यागी ने 24 घंटे का समय दिया है. उनकी मांग नहीं मानी गई तो नोएडा में मुजफ्फरनगर का टेंट लगाया जाएगा। उसके बाद भी सरकार, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस-प्रशासन आंदोलन को नहीं रोक पाएगा.

धरने पर बैठे त्यागी समाज के नेता मंगेराम त्यागी ने कहा- श्रीकांत से कोई मतलब नहीं है, घर अनु त्यागी का है और मकान की रजिस्ट्री भी अनु त्यागी के नाम है. जिस पर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। इसके अलावा अनु त्यागी के खिलाफ न तो कोई मामला दर्ज है और न ही कोई अपराधी है। इसके बावजूद आखिरकार नोएडा अथॉरिटी ने अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चला दिया। इन सभी सवालों के जवाब समाज को अगले 24 घंटों के भीतर चाहिए।

Related posts

दिल्ली में थोड़ा कम हुआ वायु प्रदूषण लेकिन हवा अभी भी जहरीली, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में AQI

Live Bharat Times

स्वरा भास्कर ने पति संग किया डांस, शादी से पहले की रस्मों का वीडियो हुआ वायरल

Live Bharat Times

महेश मांजरेकर ने शूटिंग शुरू होने से पहले छोड़ दी फिल्म

Live Bharat Times

Leave a Comment