Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

क्यों होता हे हार्ट में ब्लॉकेज ? हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण जाने।

हार्ट  हमारे शरीर का अहम् हिस्सा हे।  अगर हार्ट ही बंद हो जाये तो इंसान की मृत्यु हो जाती हे।  लेकिन कितनी ही बार ऐसा समय आता हे हे हमारा हार्ट हमें संकेत देता हे के कोई तकलीफ हे , और हम इसे अनसुना कर देते हे।  लेकिन हार्ट की तकलीफो को अनसुना करना बहुत महंगा साबित हो सकता हे।  आज हम आपको बताएँगे हार्ट ब्लॉकेज के बारे में साथ ही साथ लक्षणों के बारे में जो अनदेखे नहीं करने चाहिए।

जब हार्ट तक पहुंच ने वाली धमनिया प्लेग से भर जाती हे तो ये सकरी हो जाती हे। और खून का संचार में रूकावट आती हे।  जो हार्ट के ब्लॉकेज या फिर हार्ट अटेक का कारण बनती हे। इसमें हार्ट में  मौजूद कोरोनरी आर्टटिस की दिवालो में कफ ज्यादा जमा हो जाता है।

हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण :
– बेहोश होना।
-चक्कर आना।
-साँस लेने में तकलीफ होना।
-दिल की धड़कने अनियमित होना।
-मतली या उलटी जैसा होना।
-सीने में दर्द।
-कमजोरी या थकावट

Related posts

कियारा आडवाणी ने कहा, ‘जल्द करूंगी नई घोषणा’, फैंस ने लगाए सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के कयास

Admin

मानसून में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए ये दो फेस पैक जरूर अप्लाई करें

Live Bharat Times

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की इंस्टाग्राम में एन्ट्री, देखते ही देखते फोलोअर्स की लंबी लिस्ट बनी

Live Bharat Times

Leave a Comment