Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लगातार ६ बार मिल चूका हे क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड इंदौर को। हमें क्या सीखना चाहिए क्लीन सिटी के लिए।

इंदौर सिटी पिछले ६ सालो से क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड मिलता आ रहा हे।  ये अवार्ड २०१७ से अब तक सिर्फ इंदौर को ही मिला हे।  और क्यों न मिले।  इंदौर ने अपना एक रोल मॉडल बना हे सब के लिए।  सिटी को साफ रखना सिर्फ सफाई कर्मचारियों के हाथ में ही नहीं बल्कि हर एक नागरिक की ज़िम्मेद्दारी बनती हे। जो  की इंदौर वालो ने बखूबी निभाई हे। बाकि की सीटीस को भी बहुत कुछ सीखना चाहिए के कैसे हम हमारी सिटी को क्लीन रखे।  चलिए देखते हे कुछ पॉइंट्स।

१)सिटी को साफ रखने के लिए शुरुआत घर के साफ सफाई से होगी।  ध्यान रखे गीला कचरा अलग रखे और सूखा कचरा अलग रखें। और कांच के कचरो को अलग से रखे।  नगर निगम की गाड़ी आये तब डायपर और नेपकिन के डिस्पोजल को अलग दे।
२)प्लास्टिक का युस कम से कम करें।  ऑफिस में घर में प्लास्टिक की बोत्तल का उपयोग कम करें।  बाजार से सामान पेपर बैग या कपडे की थैली में लाये।
३)अपना कचरा यह वहा न फेके।

Related posts

लुधियाना के स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट ने एक निजी होटल मे केक मिक्सिंग सेरेमनी का किया आयोजन

Admin

झारखंड: ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापेमारी, मनरेगा घोटाले पर मुकदमा चलाया

CJI उदय ललित: देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Live Bharat Times

Leave a Comment